टोक्यो। ओलंपिक खेल शुरू होने से महज दो दिन पहले अलग अलग देशों के खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बुधवार को टोक्यो खेलों से बाहर हो गये।
चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी फर्नांडा एग्वायर, नीदरलैंड की स्केटबोर्ड खिलाड़ी केंडी जेकब्स और चेक गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी पावेल सिरुसेक कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये।
इस बीच ब्रिटेन की शीर्ष रैंकिंग की निशानेबाज अंबर हिल स्वदेश में ही कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पायी गयी और वह टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगी। विश्व की नंबर एक स्कीट निशानेबाज ने कहा, ‘‘मुझे अभी कितना बुरा लग रहा है, यह बयां करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं। ’’
फर्नांडा यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाई गई जबकि केंडी और पावेल के नतीजे का खुलासा खेल गांव में हुआ। इस तरह से खेल गांव में पॉजिटिव पाये गये खिलाड़ियों की संख्या सात हो गयी है।
बुधवार को आठ नए मामलों के साथ खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या 75 पहुंच गई है। ओलंपिक शुक्रवार से शुरू होंगे और स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में आठ अगस्त तक चलेंगे।