टोक्यो। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता बरमूडा की एथलीट फ्लोरा डफी महिला ट्रायथॉन की चैंपियन बन गई हैं।
अपने तीसरे ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने उतरीं फ्लोरा डफी ने 1:55:36 के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। यह बरमूडा के ओलंपिक गेम्स इतिहास का पहला स्वर्ण पदक है।
ग्रेट ब्रिटेन की जार्जिया टेलर ब्राउन दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीतने में सफल रहीं जबकि अमेरिका की कैटे जाफेरस ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
शुरू की दो स्पर्धाओं में ग्रेट ब्रिटेन की दो एथलीटों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तैराकी की दोनों लैप के बाद ग्रेट ब्रिटेन की Jessica Learmonth सबसे आगे निकल गईं लेकिन पांच किलोमीटर की साइकिलिंग स्पर्धा के बाद उनकी हमवतन TAYLOR BROWN आगे निकल गई। हालांकि Flora DUFFY ने सभी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।