भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह टोक्यो ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
दुती ने चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला जो उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था। नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने 22.11 सेकेंड के साथ यह हीट जीती। उनके अलावा अमेरिका की गैब्रियली थामस (22.20) और नाइजर की अमिनातु सेयनी (22.72) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

- प्रथम धनबाद जिला गतका चैंपियनशिप 17 अगस्त को
- रांची में 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी
- पटना जिला मशाल खेल : अंडर-14 आयु वर्ग साइक्लिंग में सागर व आशा को स्वर्ण
- स्टार क्रिकेटर आकाशदीप ने BCAअध्यक्ष राकेश तिवारी से की मुलाकात
- इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए महिला वनडे 2025 यास्तिका भाटिया व राधा यादव चमकीं