भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह टोक्यो ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
दुती ने चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला जो उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था। नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने 22.11 सेकेंड के साथ यह हीट जीती। उनके अलावा अमेरिका की गैब्रियली थामस (22.20) और नाइजर की अमिनातु सेयनी (22.72) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

- महिला वनडे विश्व कप : रोड्रिग्स की यादगार पारी से भारत फाइनल में
- खेलो झारखंड स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- एशियन यूथ गेम्स 2025 : भारतीय मुक्केबाज़ों ने रचा इतिहास
- पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली व पुणेरी पल्टन के बीच खिताबी भिड़ंत
- चतुर्थ बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का शानदार आगाज
 
			        