टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन का इवेंट शुरू हो चुका है। तलवारबाजी में भारत की सी भवानी देवी ने महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल ऑफ 64 के मुकाबले में ट्यूनीशिया के नादिया बेन अजिजि (ट्यूनीशिया) को 15-3 से हरा कर एकतरफा जीत दर्ज की पर जीत का यह सफर टेबल ऑफ 32 में जारी नहीं रह सका। टेबल ऑफ 32 में फ्रांस की मानोन ब्रुनेटा ने सी भवानी देवी को 15-7 से हराया और इसके साथ टोक्यो ओलंपिक सी भवानी देवी का सफर समाप्त हो गया।
हालांकि पहली बार ओलंपिक में खेल रहीं विश्व की 29वीं वरीयता प्राप्त Bhavani ने हारने से पहले अपने से बेहद ऊंची वरीयता वाली फ्रांसीसी खिलाड़ी को जमकर टक्कर दी। उन्होंने एकसमय 11-2 से पिछड़ने के बावजूद 7 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की, लेकिन हार को नहीं टाल सकी।
इससे पहले ओलंपिक में पदार्पण कर रहीं CA Bhavani Devi ने टेबल-64 में ट्यूनिशिया की Nadia BEN AZIZI को 15-3 से एकतरफा तरीके से हराया था।
तमिलनाडु की सीए भवानी देवी इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया था।
विश्व रैंकिंग के आधार पर पांच अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं। भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वह एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी। इस 27 साल की खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी।