टोक्यो। टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के लाइटवेट वर्ग में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (Simranjit kaur) का सफर खत्म हो गया है।
सिमरनजीत (Simranjit) को अपने से कहीं अनुभवी मुक्केबाज थाईलैंड की सुदपर्णो सिसोंदी (Sudaporn Seesondee) के खिलाफ के राउंड ऑफ 16 मुकाबले के तीनों दौर में एकतरफा हार मिली है और वे 5-0 से हारकर ओलंपिक अभियान से बाहर हो गई हैं।
टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के लाइटवेट वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) को थाईलैंड की सुदपर्णो सिसोंदी (Sudaporn Seesondee) के खिलाफ दूसरे राउंड में भी हार मिली है। एक बार फिर सभी जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को 10/10 अंक दिए हैं। ऐसे में उनके लिए अब उम्मीद धूमिल हो गई हैं।

टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के लाइटवेट वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) के लिए ओलंपिक पदार्पण अच्छा नहीं रहा है। उन्हें थाईलैंड की सुदपर्णो सिसोंदी (Sudaporn Seesondee) के खिलाफ पहले राउंड में हार मिली। सभी जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को पूरे अंक दिए हैं।