टोक्यो 2020 के पुरुष मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार (Satish Kumar) ने आंख पर चोट लगने के बावजूद दिलेरी से खेलते हुए जमैका के रिर्काडो ब्राउन (Ricardo Brown) को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवा लिया। अब वे ओलंपिक पदक से महज एक कदम दूर हैं।
Satish ने पहले राउंड में सभी जजों से एकतरफा 10 अंक हासिल किए, तो दूसरे राउंड में एक को छोड़कर चार जजों ने उन्हें पूरे 10 अंक दिए। तीसरे राउंड में भी यही हुआ और आखिर में Satish ने 4-1 के स्पिलिट डिसिजन से जीत हासिल कर ली।
