टोक्यो। टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ( Pooja Rani) वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली क्यान ( LI Qian) के सामने पूरे मुकाबले में कमजोर दिखाई दीं। क्यान (Qian) ने पूरे मुकाबले में पूजा (Pooja) पर आक्रामक प्रहार किए, जिनका बचाव भी करने में पूजा (Pooja) बेहद धीमी दिखाई दीं।
नतीजा ये रहा कि तीसरा राउंड भी एकतरफा हारने के बाद उन्हें मुकाबले में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टोक्यो 2020 में उनका सफर खत्म हो गया है।
पूजा पहले राउंड में ली क्यान से हारीं
टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने पहले राउंड में चीन की ली क्यान (LI Qian) पर बढ़त बनाए रखी। हालांकि चीनी मुक्केबाज ने आक्रामक रुख अपनाया। लेकिन पूजा (Pooja) ने बचाव और प्रहार की रणनीति अपनाई। हालांकि जजों ने इस राउंड में चीनी मुक्केबाज को ज्यादा हावी माना और 5-0 से एकतरफा स्कोर दिया।
दूसरे राउंड में भी Pooja पर हावी रहीं LI Qian
टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज Pooja Rani को दूसरे राउंड में भी चीन की LI Qian से 0-5 से हार मिली है।
- Muzaffarpur District Cricket League में भारती क्लब की धमाकेदार जीत
- WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY में हैदराबाद से 9 विकेट से हारा बिहार
- INDVSAUS PREVIEW : क्या भारतीय टीम पर्थ की चुनौती को पार कर पाएगी?
- कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने कहा, आस्ट्रेलिया में नई शुरुआत, न्यूजीलैंड सीरीज का बोझ यहां नहीं
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर Asian Champions Trophy खिताब बरकरार रखा