नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा आज कल मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। अपना खेल और जैवलिन नीरज को कितना प्रिय है, मालदीव में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। नीरज यहां हॉलीडे टाइम में भी जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं।
23 वर्षीय एथलीट ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
वीडियो में नीरज पानी की गहराई में जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। पानी के अंदर नीरज ने रनअप लिया और अपना जैवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाया।
नीरज ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जैवलिन के बारे में सोच रहा हूं.’ इसके बाद नीरज ने लिखा, ‘ट्रेनिंग शुरू हो गई है.’ नीरज के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का ‘वंदे मातरम’ गाना भी सुनाई दे रहा है।