टोक्यो 2020 के रोमांच का कारवां अब धीरे-धीरे अपनी चरम की ओर पहुंच चुका है। रविवार यानी 1 अगस्त को आयोजन के नौंवे दिन 28 पदक स्पर्धाएं होंगी जिसमें पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का फाइनल भी शामिल है जहां साफ हो जाएगा कि यूसेन बोल्ट (Usain Bolt) की विरासत को कौन संभालेगा।
वहीं आज भारत के खिलाड़ी पांच अलग-अलग खेलों में उतरेंगे। गोल्फ के चौथे दौर में अनिर्वाण लाहिड़ी (Anirban Lahiri) और उदयन माने (Udayan Mane) के अलावा घुड़सवारी में फौदा मिर्जा (Fouaad Mirza) अपनी प्रतिभा दिखाने की कोशिश करेंगे जबकि शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu) अपने दूसरे ओलंपिक पदक पर मुहर लगाने उतरेंगी। मुक्केबाजी में सतीश कुमार (Satish Kumar) क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ भारत का एक और पदक पक्का करने उतरेंगे जबकि पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
बैडमिंटन
PV Sindhu का मैच
किसके खिलाफ- HE BING Jiao (चीन)
कहाँ- Musashino Forest Sport Plaza BDM Court 1
कब-पांच बजे शाम
कुछ और: Sindhu और Bing पहले भी 15 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और इनमें से Sindhu को केवल छह बार ही जीत मिली है।
हॉकी
पुरुष भारतीय हॉकी टीम
क्वार्टरफईनल
किसके खिलाफ-ग्रेट ब्रिटेन
कहाँ-Oi Hocket Stadium North Pitch – 1
कब-शाम साढ़े पांच बजे
कुछ और: भारत वर्तमान में विश्व में तीसरे स्थान पर है जबकि ग्रेट ब्रिटेन छठे स्थान पर है। ये दोनों टीमें आखिरी बार ओलंपिक में 1948 के संस्करण के दौरान स्वर्ण पदक मैच में आमने-सामने थीं, जहां भारत ने प्रतियोगिता जीती थी।
मुक्केबाजी (गैर-पदक)
पुरुष सुपर हैवीवेट (+91 किग्रा), क्वार्टरफईनल
भारत के सतीश कुमार
किसके खिलाफ-JALOLOV Bakhodir (उज्बेकिस्तान)
कहाँ- Kokugikan Arena
कब- सुबह 9.30 बजे से
कुछ और: ओलंपिक खेलों में भारत के पहले सुपर हैवीवेट मुक्केबाज़, Satish Kumar का सामना दुनिया के नंबर एक बॉक्सर, 27 वर्षीय उज्बेकिस्तान के JALOLOV Bakhodir से होगा। अगर Satish यह मुकाबला जीत जाता हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और इस अनुशासन में भारत के लिए एक और पदक सुनिश्चित कर लेंगे।
गोल्फ (गैर-पदक)
पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 4
भारत के Udayan Mane, Anirban Lahiri
कहाँ- Kasumagasiki Country Club
कब- शुरू हो चुका है
घुड़सवारी (गैर-पदक)
क्रॉस कंट्री व्यक्तिगत
भारत के Fouaad Mirza (Seigneur Medicott पर सवार)
कहाँ- Equestrian Park
कब-सुबह 05:18 बजे से

- कूच बिहार ट्रॉफी एलीट: झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत
- RANJI TROPHY ELITE : झारखंड के शरणदीप की कप्तानी पारी
- Cooch Behar Trophy Elite 2025 : दिल्ली की ‘लक्ष्मण रेखा’ में फंसे बिहार के बैटर
- बिहार में प्रो कबड्डी की तर्ज जेबीसी सुपर कबड्डी लीग
- रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप : बिहार के खिलाफ मिजोरम के अरमान का शतक
- India vs South Africa1st Test : भारत फंसा अपनी ही स्पिन चक्रव्यूह में
- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़
- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती
- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता