पटना। आईआईटी पटना की मेजबानी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव इन्फिनिटो के तीसरे संस्करण का शानदार आगाज शुक्रवार को होगा। इस आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस वर्ष इस आयोजन को पिछले दो संस्करण से वृहत पैमाने परआयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट के आयोजकों ने खेलप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की है। 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीनदिवसीय आयोजन में छह खेल विधाओं फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबुल टेनिस और बास्केटबॉल का आयोजन किया जायेगा जिसमें बिहार सहित पड़ोसी राज्यों के कॉलेज की टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली टीमों में मुख्य रूप से मेजबान आईआईटी पटना, सेंट जेवियर कॉलेज, एनआईटी पटना, बीआईटी पटना, निफ्ट पटना और एमिटी पटना प्रमुख हैं।
इसमें भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं और इस इवेंट के इस साल के मुख्य वाक्य ‘फील द बर्न’ यानी ’अपने अंदर के जोश को महसूस करो’ को लेकर कोई किसी से कम आंकने की सूरत में नहीं है।
इस खेल महोत्सव के दौरान सारी चीजों के अलावा खेल भावना की बात सबसे ऊपर होगी और हार-जीत से अलग हट कर सभी आने वाले मैच परिणाम का पूरी तरह सम्मान करेंगे।
ये हैं इस इवेंट के सहयोगी
टाइटल स्पांसर-स्पाक्र्स
पॉवर स्पांसर एंड हेल्थ पार्टनर-रुबन
इवेंट स्पांसर-एनसीसी कंस्ट्रक्शन लि.
राइड पार्टनर-रॉयल इनफील्ड (सिद्धिविनायक ऑटोमोबाइल्स, दानापुर)
मर्चेनडाइनस पार्टनर-लयोन
इवेंट पार्टनर-इवेंटोम
ऑडियो पाटर्ननर-जेब्रोनिक्स
एडटेक पार्टनर-कैंपस वार्ता
इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर-द कम्यूनिटी इवेंट्स
सोशल मीडिया पार्टनर-बिजारे इंडिया
रेडियो पार्टनर-95 बिग एफएम पटना