पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे दमयंती देवी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज कर क्रमश: वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी और पठान क्रिकेट एकेडमी ने अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने हैप्पी हाई स्कूल को नौ विकेट से हराया।
[URIS id=42542]
हैप्पी हाई स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 47 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के बल्लेबाजों ने 6.2 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को नौ विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के मो. याकूब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच अजीत ने दिया।
दूसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए पठान क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने निर्धारित समय में फेंके गए 21 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरे अश्विनी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने धीमी गति से खेलते हुए 21 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन हीं बनाये। यह मैच पठान सीए ने 36 रन से जीता। विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेन्द्र कुमार ने दिया।
[URIS id=42536]
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
हैप्पी हाई स्कूल -15.5 ओवर में 47 रन पर ऑल आउट- हिमांशु-15 रन, मो. याकूब-3/9, नंदन- -2/8, आदित्य सुमन–1/4, हिमांशु–1/5, रन आउट-3
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी -6.2 ओवर मे एक विकेट पर 48 रन- आदित्य -29 रन, अर्चित-1/17,
दूसरा मैच
पठान क्रिकेट एकेडमी- 21 ओवर में चार विकेट पर 130 रन- यश-36 रन, रोहित-30 रन, अतिरिक्त-42 रन, अभिषेक–1/15, रितीक–1/26,
अश्विनी क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर मं 9 विकेट पर 94 रन, सुमित 28 रन, शुभम 17 रन, अमन 11 रन, अतिरिक्त 14 रन, आयुष 2/18, प्रतीक 2/19, रोहित 1/11, हर्ष 1/11, गौरव 1/24, रन आउट-2