भागलपुर, 17 दिसंबर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी20 के सीजन-2 के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में तिलकामांझी फाइटर और चंपानगर वारियर्स ने जीत हासिल की।
आज का पहला मैच बरारी दबंग बनाम तिलकामांझी वायरस के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बरारी दबंग ने अपने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई । बरारी दबंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बरारी दबंग की ओर से जस्टिन मरांडी ने 38 रन, शेखर आनंद ने 16 रन और जॉनी ने 14 रन का योगदान दिया । तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में रिजवान ने तीन विकेट शुभम कुमार ने दो विकेट राजेश पंडित और दीपेश कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके । 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी फाइटर की टीम ने अपने पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया और मैच को जीत लिया । तिलकामांझी फाइटर की ओर से बल्लेबाजी में विकास यादव ने 45 रन, कुणाल ने 32 रन और मोहम्मद फैजान ने 19 रन का योगदान दिया । बरारी दबंग की ओर से गेंदबाजी में संजीव कुमार और जस्टिन मरांडी ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके । शेष गेंदबाज फ्लॉप साबित रहे । इस प्रकार तिलकामांझी फाइटर ने दो गेंद रहते ही मैच को जीत लिया और दो पॉइंट्स अपने नाम किया । आज के मैन ऑफ द मैच तिलकामांझी फाइटर के रिजवान जिन्होंने बल्लेबाजी में 7 रन की अहम योगदान दिया और गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके । निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर और अनिल गुप्ता थे स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे।
आज का दूसरा मैच चंपानगर वॉरियर्स बनाम घंटाघर चैंपियंस के बीच खेला गया । घंटाघर चैंपियंस ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने अपने 20 ओवर में मात्र 90 रन ही बना पाई और सारे विकेटों का पतन हो गया । घंटाघर चैंपियंस की ओर से बल्लेबाजी में मयंक चौधरी ने 26 रन का योगदान दिया शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे । चंपानगर वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में राकेश कुमार ने चार विकेट, विकास ने दो विकेट, विष्णु और आयुष कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके । 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वॉरियर्स की टीम ने 13.1 ओवर में अपने तीन विकेट खोकर या मैच को जीत लिया । चंपानगर वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में कुमार गौरव राज ने नाबाद 68 रन की पारी खेली । घंटाघर चैंपियंस की ओर से गेंदबाजी में चंदन राय ने दो विकेट और शहाबुद्दीन ने एक विकेट झटके । इस तरह चंपानगर वॉरियर्स ने घंटाघर चैंपियंस को 7 विकेट से हराया । आज के मैन ऑफ द मैच कुमार गौरव राज चंपानगर वॉरियर्स के जिन्होंने 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत तक नावाद रहे । आज अंपायर की भूमिका में अभय कुमार और मनोहर थे । स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे । कल सुबह का मैच बुढ़ानाथ टाइगर्स बनाम घंटाघर चैंपियंस बीच होगा यह मैच सुबह प्रातः 7:30 बजे से खेला जाएगा , और कल का दूसरा मैच तिलकामांझी फाइटर बनाम मिरजान किंग चंपानगर वॉरियर्स वर्सेस घंटाघर चैंपियंस 12:30 बजे से खेला जाएगा।



