रांची। गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मे रॉकमेंस ग्रीन ने ओरमांझी सीसी को 10 रन से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉकमेंस की टीम ने 34.4 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। प्रतीक ने 63, अनीस ने 27 और बंटी ने 24 रन बनाए। अमर ने 3, रूपेश और भुवन ने 2-2 विकेट लिये। जवाब मे ओरमांझी ने 34.4 ओवरों मे 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भुवन ने 64, संदीप ने 33, भुवनेश्वर ने 27 रन बनाए। अनीस ने 3, रोहित और राजू ने 2-2 विकेट लिये।