मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में आज चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 2 रनों से हराया।
चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए जिसमें अमर्त्य ने 30, अंकित ने 19, निखिल ने 18, एवं विवेक बाला ने 16 रन बनाये।
बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से विक्की ने तीन राजेश ने तीन मनीष एक एवं अमृतांशु ने एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की पूरी टीम 29 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से निराला ने 24, राजहर्ष ने 20, मनीष ने 17, राजेश ने 17 एवं अभिषेक ने 11 रन बनाएं।
चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की तरफ से विवेक बाला ने 3, संभव ने दो अवनीत ने एक एवं अमर्त्य ने एक विकेट प्राप्त किए। आज का मैन ऑफ द मैच चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के विवेक बालाजी को दिया गया।