पटना, 5 जून। चीन के झेंग्झौ में आयोजित होने वाली मॉडर्न पेंटाथलॉन लेजररण वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम में बिहार के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार के आरा जिला के आदित्य आनंद, बेगूसराय के प्रिंस कुमार एवं जतिन गौतम भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त जानकारी बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएसन के अध्यक्ष अनुराग कुमार ने दी एवं सभी चयनित खिलाड़ी को अपनी शुभकानाएं दी।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर भारतीय टीम जगह बनाई। साथ ही साथ श्री राजू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान करती है और उनके खेल को और बेहतर करने के लिए हर संभव सहयोग करती है।
उक्त अवसर में उपस्थित चेयरमैन डॉ. सोनू शंकर, सचिव कनक कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा (आई.पी.एस.) सह मुख्य संरक्षक, कोषाध्यक्ष सिधांत कुमार, सतीश कुमार टुन्ना जी, डॉ. अनुज कुमार, समाज सेवक डॉ. नम्रता (दी.दी.जी. फाउंडेशन) एवं दीपशिखा सिंह ने भी भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।