जहानाबाद। टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सातवां बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला पदाधिकारी जहानाबाद रिची पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने जिला पदाधिकारी को मोमेंटो तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने जिला पदाधिकारी को मिथिला पेंटिंग प्रदान किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोर्ट पर सॉफ्ट टेनिस खेल कर खिलाड़ियों का हौसला बढाया तथा बैलून उड़ाकर खेल के साथ शांति का संदेश दिया। इस दौरान सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का वेबसाइट www.stabihar.com को भी जिलाधिकारी ने लांच किया।
मौके पर मौजूद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के द्वारा सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में किया गया है। उन्होंने बताया इस टूर्नामेंट में बिहार के एककीस जिलों से 300 बच्चें भाग लें रहे हैं को मैच का फाइनल आयोजित होगा। उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जायेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया कि सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के सुविधाओं के लिए सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया है ताकी बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल सके। संपूर्ण खेल के लिए चीफ रेफरी सासाराम के रमेश कुमार सिंह बनाए गए हैं। जबकि पटना के अरविंद किशोर, सत्येंद्र कुमार तथा भोजपुर की अन्नू कुमारी तथा अभय कुमार रेफरी बनाए गए हैं। अनुशासन समिति के चेयरमैन रवि कुमार मेहता बनाए गए हैं, जबकी कोर्ट तथा खेल मैदान व्यवस्था समिति के चेयरमैन प्रिंस कुमार बनाए गए हैं। मंच का संचालन अजय अंबष्ट ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के सचिव रोहन कुमार ने किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन रोहतास व भोजपुर को मिला गोल्ड मेडल
जहानाबाद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर आयोजित तीन दिवसीय सातवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का पहला दिन रोहतास के लिए सुखद रहा। प्रतिस्पर्धा के पहले दिन ही रोहतास ने 2 मेडल हासिल किया। बता दें कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 12 की बालिका वर्ग में रोहतास की शगुन सिंह एवं प्रियल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे प्रियल ने शगुन सिंह को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया।इसके पूर्व रोहतास की शगुन सिंह ने पटना की आरूषी कुमारी को 4-0,4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही रोहतास की प्रियल ने भोजपुर की रोशनी को 4-2, 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह से रोहतास की दोनों अंडर 12 की बालिका फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में रोहतास की प्रियल ने अपने ही जिले की शगुन सिंह को 4-1, 4, 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि शगुन सिंह को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वही अंडर 18 गर्ल्स डबल्स की प्रतिस्पर्धा में भोजपुर की मेधावी एव मनीषा की जोड़ी ने पटना की योगिता एव रागिनी को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। भोजपुर की जोड़ी ने पटना की योगिता एवं रागिनी को 6-4, 4-6, 4-2 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि पटना को सिल्वर मेडल से ही भरोसा करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी था ।