20 C
Patna
Wednesday, December 18, 2024

Delhi Public School,पटना ईस्ट में तीन दिवसीय खेल उत्सव ‘एक्सेल्सियर-2024’ का समापन

पटना, 18 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल उत्सव “एक्सेल्सियर-2024” का समापन समारोह दिनांक 18 दिसंबर 2024, बुधवार को किया गया।

फुटबॉल में प्रथम स्थान संत माइकल हाईस्कूल प्राप्त किया जबकि बालक बास्केटबॉल में संत माइकल हाईस्कूल का ही जलवा रहा। बालिका बास्केटबॉल में संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, जेठूली ने बाजी मारी। बालक वालीबॉल में त्रिभूवन हाईस्कूल और बालक कबड्डी में बिशप स्कॉट बालक स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

एथलेटिक्स में दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिया गया। कुल मिलाकर विद्यालय के समूह के सभी दलों का बेहतर प्रदर्शन रहा। विद्यार्थियों में खेल के प्रति लगाव, रुझान, मेहनत व जीतने की ललक देखते ही बन रही थी। खेल भावना से ओत-प्रोत बच्चों ने न सिर्फ विभिन्न विद्यालयों के बीच मेल-जोल बढ़ाया बल्कि खेल के गुर का भी आदान-प्रदान किया।

विद्यार्थियों ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक के साथ ट्रॉफी भी जीते। मुख्य अतिथि अमित प्रकाश ( प्रो वाइस चेयरमैन दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट) ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की। विद्यालय में इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की गई। संगीतमय कार्यक्रम, धन्यवाद ज्ञापन, समापन परेड व राष्ट्रगान के साथ ही तीन दिवसीय खेलकूद उत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा व क्षमता को पहचानने का सुनहरा अवसर विद्यालय द्वारा प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि 16 दिसंबर से विद्यालय परिसर में खेलकूद कार्यक्रम आरंभ किया गया था, जिसमें पटना के 15 विद्यालयों के लगभग 550 बच्चों ने फुटबॉल, बास्केटबॉल, वालीबॉल, एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights