पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सारा विवाद लगभग समाप्त हो चुका है। आज की तिथि में विवाद वही लोग पैदा कर रहे हैं, ।जिनकी आजीविका क्रिकेट से चलती है। श्री गौतम ने कहा की एक तरफ सारा बीसीए, जिला संघ एकजुट है, और अध्यक्ष के नेतृत्व में क्रिकेट को नई ऊंचाई देने लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ जिनकी जीविका का साधन क्रिकेट है, वह गलत भ्रांतियां फैला कर क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों को गुमराह करने में लगे हैं। आज बीसीए में सारा काम संविधान के अनुरूप चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है। हम प्लेट ग्रुप में चैंपियन हुए तो भी लोगों ने हमारी शिकायत की, हम पर कटाक्ष किया, जिसे भी हमने गले से लगाया और रिफॉर्म की ऐसी हवा बनायी की आज सबों की बोलती बंद है। श्री गौतम ने अंत में कहा कि वही खेलेगा, जिसका बल्ला बोलेगा।
0
previous post