नईदिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि थॉमस डेनेर्बी तत्काल प्रभाव से भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
स्वीडन के 62 वर्षीय डेनर्बी इससे पहले भारतीय अंडर-17 महिला विश्व कप टीम की प्रभारी थे। उन्हें एएफसी एशियाई कप की तैयारी में मदद करने के लिए राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अगले साल (2022) 20 जनवरी से छह फरवरी तक होगा।
यूएफा प्रो डिप्लोमाधारी कोच ने एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति में कहा कि मैं इस काम (भारतीय कोच) के लिए खुद को उपयुक्त मानने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का आभारी हूं। भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार ग्रहण करना सम्मान की बात है।

पिछले 30 वर्षों में कोच के तौर पर कई राष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके डेनेर्बी ने कहा कि एएफसी महिला एशियाई कप के लिए लड़कियों को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है। जीवन चुनौतियों के बारे में है, और मैं इन्हें पसंद करता हूं। उनकी देखरेख में स्वीडन की महिला राष्ट्रीय टीम 2011 में फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर और 2012 के लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
उन्होंने नाइजीरियाई महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया, जिसमें उन्होंने 2019 फीफा महिला विश्व कप के लिए टीम को कोचिंग दी थी।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘ अपने लंबे अनुभव के साथ थॉमस महिला टीम में काफी सुधार करेंगे। वह भारत से परिचित हैं और हम तकनीकी और प्रतिस्पर्धी रूप से अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं।’’
वह फरवरी 2022 में एएफसी एशियाई कप समाप्त होने के बाद हालांकि फिर से भारतीय अंडर-17 विश्व कप टीम की कमान संभालने लौट जाएंगे।
इस दौरान अंडर-17 महिला टीम की खिलाड़ी सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस की निगरानी में प्रशिक्षण लेंगी जो डेनेर्बी के साथ संपर्क में रहेंगे।
- South Asian Athletics Championships की तैयारियों का लिया गया जायजा
- NATIONAL SCHOOL GAMES FOOTBALL : झारखंड दोनों वर्गों के फाइनल में
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में हर्ष गिरि व अर्जुन का जलवा
- Nanhak Mahto Memorial Cricket Tournament में बसावन पार्क व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मुजफ्फरपुर जीता