पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब कोका-कोला की दो बोलते टेबल पर से हटाईं कि कंपनी को 4 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया। जी हां यूरो कप फुटबॉल में हंगरी के मुकाबले से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोका कोला की दो बोतलें से हटाने के बाद कोका कोला कंपनी के शेयर में काफी गिरावट आ गई हैं।
बताया जा रहा है कि कंपनी को 4 बिलियन डॉलर यानी 293 अरब रुपए का नुकसान हो गया। मामला यह है कि यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए थे। इस दौरान उनके सामने टेबल पर कोका कोला की दो बोतलें रखी गई थी।
रोनाल्डो ने अपनी सीट पर बैठते ही कोका कोला की दोनों बोतलों को अपनी सीट से हटा दिया रोनाल्डो के इस हरकत से कंपनी को अरबों अमेरिकी डॉलर का चूना लगा। स्पेनिश अखबार मार्का ने खबर दी है कि रोनाल्डो के इस हरकत के कारण कोका कोला कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया। इससे कोका-कोला के बाजार मूल्य में 4 बिलियन डॉलर यानी के करीब 293 अरब करोड़ रुपए की कमी आ गई।
रोनाल्डो पहले यह कह चुके हैं कि उनका बेटा कोका कोला और फेंटा पीते हैं और उन्हें पता है कि मैं ये सब पसंद नहीं करता। रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया। 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।