पटना, 13 जुलाई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम की चयन प्रक्रिया को एक कदम आगे बढ़ाया है। शनिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस कैटेगरी के लिए टीडब्ल्यू3 बोन टेस्ट के लिए एक सूचना प्रकाशित की है।
इस सूचना में कहा गया है कि पिछले दिनों 10 से 13 जून तक बीसीए द्वारा पटना में बालिका अंडर-15 वनडे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई एवीपी (टीडब्ल्यू3 बोन टेस्ट) के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए 16 जुलाई 2024 को बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करना आवश्यक है।

- डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र (मूल)
- पिछले तीन (03) वर्षों की स्कूल मार्कशीट
- आधार कार्ड:
डाली गई सूचना में कहा गया है कि केवल UIDAI द्वारा जारी PVC आधार कार्ड जिसमें अपडेटेड फोटो और उचित QR कोड हो, AVP के लिए वैध फोटो पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा। किसी अन्य प्रकार की पहचान पत्र को वैध नहीं माना जाएगा। खिलाड़ियों को प्रबंधक क्रिकेट संचालन एके चंदन से संपर्क करना होगा