27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

world Cup Cricket के बीच 33 साल के इस ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, जानें क्यों उठाया यह कदम

भारत में चल रहे आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप के बीच एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली David Willey of England team retired ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड विली ने बताया कि भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के बाद, वह संन्यास ले लेंगे। विली के फैसले के पीछे एक अहम कारण इंग्लैंड की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ना मिलना भी माना जा सकता है।

David Willey of England team retired वेली की उम्र अभी 33 साल का है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट ना खेलने का ऐलान किया है। खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने इस फैसले को काफी मुश्किल बताया। विली ने लिखा कि मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आये। छोटी उम्र से ही मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है, काफी सोचने-समझने के बाद, अफ़सोस के साथ मुझे लगता है कि मेरे लिए वर्ल्ड कप के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का समय आ गया है।’

‘मैंने बहुत गर्व के साथ शर्ट पहनी है और अपनी छाती पर बैज को अपना सब कुछ दिया है। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ इस तरह की अविश्वसनीय सफेद गेंद की टीम का हिस्सा हूं। मैंने रास्ते में कुछ विशेष यादें और शानदार दोस्त बनाए हैं और कुछ बहुत ही कठिन समय से गुजरे हैं।’

आपको बता दें कि डेविड विली ने इस विश्व कप में 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ आफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में 1 और श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लिए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights