20 C
Patna
Monday, December 16, 2024

इन टीमों ने बनाई शहीद अजय कुमार सिंह बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह

पटना। बिहार खेल विकास प्राधिकरण और आर के रॉय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर शहीद अजय कुमार सिंह स्मारक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मुकाबले में पूर्णिया एकलव्य, पटना एकलव्य, आर के रॉय हॉकी अकादमी और पूर्णिया एकलव्य बी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।

आज का पहला मैच एकलव्य पटना और विद्या निकेतन की बीच खेला गया जिसमें एकलव्य पटना ने विद्या निकेतन स्कूल को 14-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से स्वाती, अनु, आकांक्षा, दामिनी, नंदिता, रत्नप्रिया, शारदा ने गोल किया।

दिन का दूसरा मैच पटना एकलव्य और आर के रॉय हॉकी अकादमी के बीच खेला गया जिसमें पटना एकलव्य ने 5-3 से जीत दर्ज की। पटना एकलव्य की ओर से खुशी कुमारी, शांति कुमारी,ऋषि कुमारी ने गोल किया जबकि आर के रॉय हॉकी अकादमी की और से सभी गोल सपना सिंह ने किया।

दिन के तीसरे मैच में एकलव्य पूर्णिया ने विद्या निकेतन स्कूल को 11-1 से हराया विजेता टीम की तरफ से काजल काश्यप, बिजली, फैंसी, सुगंधा और प्रतिमा ने गोल किया जबकि विद्या निकेतन की ओर से एक मात्र गोल सुष्मिता ने किया।

आज खेले चौथे मैच में पटना एकलव्य ने पटना एकलव्य बी को 12-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। विजेता टीम ने रिशु, शांति, रिमझिम,अंकिता,खुशी ने गोल किया जबकि पटना एकलव्य बी की और से अनु और लक्ष्मी ने गोल किया।

दिन के पांचवे मैच में आर के रॉय हॉकी अकादमी ने विद्या निकेतन स्कूल को 18-0 हराया कर अंतिम चार में जगह बनाई। विजेता टीम की तरफ से सपना, आरती, अंजली और कुमारी संजना ने गोल किया।

आज खेले गये आखिरी मैच में एकलव्य पूर्णिया ने एकलव्य पटना को 9-0 से हराया कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विजेता टीम की तरफ से काजल, फेंसी, प्रतिमा और बिजली ने गोल किया।

इस बात की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संरक्षक सह अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजितेश राय ने बताया कि 22 जनवरी रविवार को सेमी फाइनल मैच और फाईनल मैच खेला जाएगा। फाईनल मैच के पहले वेटरन खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा।

मैच का संचालन पीटर लकड़ा, प्रति कुमारी, शशि रमन, शशि राणा, सूरज कुमार, आनंद रंजन, विकास और सोनी आनंद ने किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights