पटना, 4 सितंबर। अगर आपने अभी तक बिहार क्रिकेट संघ या उसके जिला यूनिट या जिला यूनिट के किसी क्लब से निबंधित नहीं है। यानी कुल मिला कर आपने बिहार क्रिकेट संघ या उसके जिला द्वारा आयोजित होने वाले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया तो आपको अपना जलवा बिखेरना का बिहार क्रिकेट संघ एक मंच दे रहा है। इस मंच का नाम है बिहार ग्रामीण प्रीमियर लीग।
इस आयोजन को लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि यह आयोजन बिहार राज्य के प्रखंड स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों के प्लेयर्स के बीच से चुनी जाएगी। इस चयन प्रक्रिया वे अभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो सम्बंधित जिला के किसी क्लब/जिला संघ/बीसीए से निबंधित नहीं होंगे।

जिला स्तर पर अंतर- प्रखंड T-20 प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्लेयर्स के प्रदर्शन के आधार पर 15-20 खिलाडियों की सूची तैयार करने के बाद राज्य स्तर पर सभी जिलों की ऐसी सूची में से 12-16 टीमों का गठन प्लेयर्स नीलामी से किया जायेगा। सभी फ्रेंचाइजी/टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ का भी गठन किया जायेगा।

प्रखंड स्तर से जिला मुख्यालय और राज्य के प्रमुख शहरों/आयोजन केन्द्रों पर इस आयोजन की पब्लिसिटी और सेलेब्रिटी के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा जिससे क्रिकेट के क्षेत्र में ग्रामीण स्तरीय प्रतिभाओं को शानदार प्लेटफार्म प्राप्त हो सके।
इस लीग को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रस्ताव भी आमंत्रित किये हैं-
- आयोजन/इवेंट पार्टनर (Oraganising/Event Partner)
- टाइटल प्रायोजक (Title Sponsor)
- खाद्य एवं पेय पदार्थ प्रायोजक/पार्टनर (Food & Beverages Sponsor/Partner)
- आतिथ्य प्रायोजक/पार्टनर (Hospitality Sponsor/Partner)
- परिवहन प्रायोजक/पार्टनर (Transport Sponsor / Partner)
- मीडिया एवं प्रचार भागीदार (Media & Publicity Partner)
- प्रोडक्शन एवं प्रसारण भागीदार (Production & Broadcasting Partner)