टी-20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जायेंगे। टी20 में चौकों व छक्कों की बरसात होती है। तेजी से रन बनते हैं,लेकिन इसके इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने अपनी चतुराई, सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में विकेट लेने की क्षमता से मुकाबलों की तस्वीर बदल दी। इन्हीं गेंदबाजों में से कुछ ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेकर खास मुकाम हासिल किया है।
शाकिब अल हसन-50 विकेट
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब ने 2007 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और आखिरी बार 2024 में खेलते नजर आए। उन्होंने कुल 43 मुकाबले खेले और 41 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.12 की औसत से 50 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.86 की रही। शाकिब ने तीन बार चार विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा। टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इनके नाम हैं।

शाहिद आफरीदी-39 विकेट
इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी हैं। अफरीदी ने 2007 के टी-20 विश्व कप से अपने सफर की शुरुआत की थी और 2016 तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 34 मुकाबलों की 34 पारियों में 23.25 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान अफरीदी ने दो बार चार विकेट हॉल लिए, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/11 रहा।
इसे भी पढ़ें : जानिए टी20 विश्व कप क्रिकेट भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में
लसिथ मलिंगा-38 विकेट
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 विश्व कप के इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 2007 में इस टूर्नामेंट में पदार्पण किया था और 2014 में आखिरी बार खेलते दिखाई दिए। उन्होंने 31 मुकाबलों की 31 पारियों में 20.07 की औसत से 38 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.43 रही। मलिंगा ने एक बार पांच विकेट हॉल भी लिया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 का रहा।
वनिंदु हसरंगा और राशिद खान – 37-37 विकेट
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान मौजूद हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने टी-20 विश्व कप में 37-37 विकेट लिए हैं। हसरंगा ने 19 मैचों की 19 पारियों में 11.72 की शानदार औसत और 6.00 की इकॉनमी से विकेट चटकाए, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/8 रहा। वहीं राशिद खान ने 23 पारियों में 14.89 की औसत और 6.30 की इकॉनमी से 37 विकेट हासिल किए। इस टूर्नामेंट में राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है।