जमुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले सत्र के लिए कैलेंडर जारी कर दी है। इसी आधार पर बिहार में भी टीम बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने अपने कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में महिला टीम को तैयार करने का जिम्मा संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इसमें महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि लवली राज, जीएम प्रशासन नीजर राठौर और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन ज्ञानेश्वर गौतम को सदस्य बनाया गया है। इनलोगों ने सोमवार को बीसीए कार्यालय में हुई बैठक में यह तय किया है कि पूरे बिहार की महिला खिलाड़ियों का कैंप जमुई व झाझा में लगेगा।
संभावित डेट 4 जुलाई है। इस डेट पर बिहार टीम की 60-60 लड़कियों को जमुई व झाझा में पूरी व्यवस्था के साथ रखा जाएगा। उनका कंडिशनिंग कैंप लगाया जाएगा। दोनों जगहों पर चार-चार टीमें बनाकर आपस में मैच भी खेलने का मौका दिया जाएगा। इसमें सीनियर महिला टीम की खिलाड़ियों को जमुई में रखा जाएगा और जूनियर टीम की महिला टीम की खिलाड़ियों को झाझा में रखकर मैच कराया जाएगा।
इस दौरान बिहार स्तर के चयनकर्ता और कोच व आफिशियल भी मौजूद रहेंगे। पूरे मैच का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए जमुई की कमेटी ने सहमति दे दी है। सचिव इमरान अख्तर खान ने बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। जमुई के लिए यह गौरव की बात है। इसके लिए अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश बालोदिया व संयुक्त सचिव उर्वशी सिंह से बात हो गई है। इनलोगों के अलावा अभिभावक डा एसएन झा, चंद्रभानु सिंह, राजेश बरियार, डीडी वर्मा, अमित केशरी, कुमारजी से भी बात चल रही है। झाझा में नगर अध्यक्ष संजय यादव ,थानाध्यक्ष राजेश शरण,डा नीरज साव, ब्लैक डायमंड के चेयरमैन अनिल सिंह, डा राकेश कुमार सिंह, डा सादाब ,अमित पासवान, जावेद, बबलू ,शशि आदि ने सहयोग करने का भरोसा जताया है।
अंगिका जोन के अंडर-16 का मैच झाझा में 24 को
जमुई: सचिव इमरान अख्तर खान ने बताया कि अंगिका जोन का अंडर-16 के सभी मैच झाझा में होंगे। इसकी शुरूआत 24 जून से होगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को झाझा चांदवारी मैदान का जायजा लिया गया। अमित पासवान व जावेद को मैदान ठीक करने के लिए कहा गया है। इसमें जमुई के अलावा भागलपुर,लखीसराय,मुंगेर,बांका की टीमें भाग लेंगी। इन मैचों का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।