पाकिस्तान क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों की खान रही है। वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक इस टीम के महारथी थे और सभी लंबी ऊंचाई वाले। ऊंचे कद के दम पर इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। ऐसे ही लंबे कद वाले एक खिलाड़ी आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकता है। इस खिलाड़ी का नाम है मुदस्सर गुज्जर। मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी टीम लाहौर कलंदर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। अगर मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो अबतक के क्रिकेट इतिहास में खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी बन सकते हैं।
मुदस्सर गुज्जर की उम्र अभी महज 21 साल है और उनका कद 7 फीट 6 इंच है। मुदस्सर जब 10 साल के थे, उसी समय उनकी लंबाई 6 फीट थी। लंबे कद के कारण उनके स्कूल के बच्चे हमेशा ही उनका मजाक बनाया करते थे, जिसके चलते वो काफी परेशान भी रहा करते थे।
लौहार कलंदर्स द्वारा टीम में चयन होने के बाद मुदस्सर गुज्जर काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि मेरा सपना अपने देश के लिए खेलना है। मुदस्सर गुज्जर की घर में उनके जितने कोई भी लंबा नहीं है, उनकी माता-पिता की हाइट भी आम लोगों की तरह बेहद सामान्य है। मुदस्सर की मां 5 फीट 3 इंच की हैं, जबकि उनके पिता की लंबाई 5 फीट 6 इंच ही है। मुदस्सर चार भाई-बहनों में सबसे छोटे पर सबसे लंबे हैं। वो अपने दोस्तों और आसपास के लोगों में भी सबसे ऊंचे कद के हैं।
पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद इरफान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं, उनकी लंबाई को लेकर भी बल्लेबाजों के मन में एक समय काफी डर हुआ करता था। मोहम्मद इरफान की लंबाई 7 फीट 1 इंच है और वो पाकिस्तान के लिए 60 वनडे, 22 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 109 विकेट चटकाए हैं।




