भागलपुर। शहर के सैंडिस कंपाउंड के टर्फ विकेट को तैयार करने और मैदान को ठीक करने का काम रविवार से शुरू हो गया। बरसात के कारण ग्राउंड में लंबे-लंबे घास जमा हो गए हैं जिसे उस ग्राउंड पर अभ्यास करने वाले क्रिकेटर और पदाधिकारी हटाने में जुटें हैं। खबर है कि इसी ग्राउंड पर इस सीजन के लिए बिहार के सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप लगने वाला है। देखें फोटोज