नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर बोटल कैप चैलेंज चल रहा है। इस चैलेंज में कई नामी-गिरामी स्टार यानी बॉलीवुड के स्टार, क्रिकेटर्स, टीवी स्टार ने इस चैलेंज में अपना हाथ आजमाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
विराट कोहली ने इस बोटल कैप चैलेंज को बड़े ही मजेदार ढंग से पूरा किया है। कोहली अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो बोटल की कैप को बल्ले से उड़ाते हैं।
Better late than never.🏏😎#BottleCapChallenge pic.twitter.com/mjrStZxxTi
— Virat Kohli (@imVkohli) August 10, 2019
इस वीडियो में कोच रवि शास्त्री की कमेंट्री भी सुनाई दे रही है। बैकग्राउंड में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की पुरानी कमेंट्री चल रही थी। विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं।