तरौबा। भारतीय टीम से मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज ए के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुये तीसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के आखिरी दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 314 रन बना कर मैच ड्रॉ करा दिया। इसी के साथ भारत ए टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
भारत ए से मिले 373 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने विंडीज ए ने संयम के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कल के 37 रन पर बिना कोई विकेट नुकसान से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज मोंटसिन हॉज 15 रन और जेरेमी सोलोजानो 20 रन बनाकर नाबाद थे। विंडीज ए के बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुये दिन के खेल की समाप्ति तक फिर 109 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाये और मैच ड्रॉ करा दिया।
विंडीज ए के दोनों ओपनरों हॉज और सोलोराजो ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। हॉज को शाहबाज नदीम ने कप्तान हनुमा विहारी के हाथों कैच कराया। हॉज ने 82 गेंदों में दो चौके लगाकर 25 रन बनाये। सोलोराजो एक छोर संभालकर खेलते रहे और उन्होंने ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी कर स्कोर 167 रन पर दो विकेट पहुंचा दिया।