पटना। बिहार क्रिकेट में सबकुछ शांति से चले यह संभव नहीं दिखता है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीओए द्वारा बिहार क्रिकेट के लिए नियुक्त सुपरवाइजरी कमेटी द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम बनाने के लिए कराये सेलेक्शन ट्रायल पर बिहार के दिग्गज हस्तियों से सवाल खड़ा कर दिये हैं।
लोगों का कहना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (जगन्नाथ गुट) से ट्रायल के लिए प्लेयरों का लिस्ट भेजना कहां तक उचित है। टीम का लिस्ट भेजा तो कुछ वैसे खिलाड़ियों का जिसने इस सीजन में बिहार के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ही नहीं लिया है।
कल तक जो दूसरे पर ऊंगली उठाते थे उन्हें कम से कम अपने ऊपर दाग लगाने से तो बचना चाहिए था।
लोगों से इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि आज के सेलेक्शन ट्रायल में कई सीनियर खिलाड़ियों को बिना ट्रायल लौटा दिया गया है। इस सारी चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है।