पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ के अलावा किसी दूसरी संस्था का यह अधिकार नहीं है कि वह पटना प्रीमियर लीग कराये। ये बातें उन्होंने पटना प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन-3 कराने की घोषणा किसी अन्य संस्था द्वारा कराये जाने की घोषणा के बाद कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इंडियन प्रीमियर लीग कराने का एकाधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास है। उसी तरह बिहार क्रिकेट लीग या प्रीमियर लीग कराने का सर्वाधिकार बिहार क्रिकेट संघ के पास है, ठीक उसी तरह जिला में प्रीमियर या क्रिकेट लीग कराने का अधिकार जिला क्रिकेट संघ के पास है।

उन्होंने कहा कि पटना प्रीमियर लीग के आयोजकों को कहा कि आप क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आगे आये हैं, आपका स्वागत है पर नियमानुसार। आप टूर्नामेंट का नाम बदल लें और बाकी जो संविधान के अनुरूप है वह कार्य करें, संघ हर तरह से आपके साथ है।

