सोमवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय कामेश्वर प्रसाद शास्त्री जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पाटलिपुत्रा खेल परिसर में एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पटना की टीम ने दोनों वर्ग का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में पटना ने लखीसराय जबकि महिला वर्ग में पटना ने भोजपुर को हराया।
उक्त अवसर पर बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि श्रद्धेय कामेश्वर प्रसाद शास्त्री जी आज हम सभी के बीच नहीं है परंतु उनके विचार आज भी हम सभी को प्रेरित करते है। आज उनके पुण्यतिथि पर कबड्डी जैसे पुराने खेलों का आयोजन करना काफी सराहनीय कार्य है।
उक्त अवसर पर कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु प्रयासरत्न रहती है। आज महिला एवं पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से कबड्डी जैसे पुराने खेल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु संकल्पित है।
आज के चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के मैच में पटना ने 57 प्वाइंट प्राप्त किए वहीं लखीसराय के टीम को 16 प्वाइंट प्राप्त हुए।
पुरुष वर्ग में वेस्ट प्लेयर का अवार्ड – वैभव, प्रिंस एवं कनहैया को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग के मैच में पटना की टीम को 66 प्वाइंट प्राप्त हुए वहीं भोजपुर की टीम को 24 प्वाइंट प्राप्त हुए। महिला वर्ग में वेस्ट प्लेयर का अवार्ड- सुरुचि को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, कार्यक्रम संयोजक वेणुगोपाल सिन्हा, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक मुकेश पासवान, बिरेन्द्र कुमार, सह- संयोजिका मनीषा, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, आनंद कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रभारी श्यामकांत दुबे, आनंद मिश्रा, अखिलेश लूलन, सुशील यादव, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।