पटना। सूबे में खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी, उसके लिए पूरा रोड मैप तैयार है। यह कहना है राज्य के नए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र राय का। शनिवार को ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और खेल के विकास केलिए राशि भी बढ़ा दी गई है।
खेल दिवस को लेकर सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में पटना के क्रिकेट दिग्गज, क्रिकेटर प्रोमोटर, महिला क्रिकेटर, उदीयमान प्लेयर समेत कई खेलों की खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बनकर गौरान्वित महसूस कर रही हूं। राज्य के खिलाड़ियों केलिए स्कूल के द्वार हमेशा खुले है।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इन्हे सम्मानित किया गया
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
रंजीत भट्टाचार्या (क्रिकेट कोच)
क्रिकेट प्रोमोटर
देवकीनंदन दास (वरीय क्रिकेट कोच)
धर्मवीर पटवर्धन (जीएम, बिहार क्रिकेट संघ)
सौरभ चक्रवर्ती (पूर्व विजी ट्रॉफी प्लेयर)
उज्ज्वल सिंह (प्रबंध निदेशक, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना)
रौनित नारायण (प्रबंधक, वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन)
एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच)
आशीष सिन्हा (वरीय अंपायर, बीसीए)
आशुतोष सिन्हा (वरीय अंपायर, बीसीए)
संतोष कुमार (क्रिकेट कोच)
सुमित शर्मा (पूर्व क्रिकेटर)
मुकेश कुमार (क्रिकेट कोच)
अजीत सिंह (क्रिकेट कोच)
नवीन कुमार (क्रिकेट कोच),
धीरज कुमार (क्रिकेट कोच),
प्रिंस राज (क्रिकेट कोच)
मृत्युंजय झा (उद्घोषक),
राणा राकेश (क्रिकेट कोच)
स्पेशल अवार्ड
शिखा सोनिया (पूर्व चयनकर्ता व कोच, बिहार क्रिकेट टीम)
तेजस्विता (पूर्व जोनल वीमेंस क्रिकेटर)
सतीश राजू (संयोजक, भाजपा खेल प्रकोष्ठ)
अभिजीत साकेत (सदस्य, बिहार सीनियर क्रिकेट टीम)
खेल प्रोमोटर
करणधीर शर्मा (खेल शिक्षक, ओपन माइंड ए बिरला स्कूल)
सत्यजीत आदित्य (बिहार कैरम कोच)
नीतेश शानू (थ्रोबॉल)
महिला क्रिकेटर
शिखा सिंह (अंडर-19, 23,सीनियर स्टेट टीम कैप्टन)
प्रीति प्रिया (सीनियर स्टेट महिला टीम झारखंड व बिहार)
रिमझिम सिंह (सीनियर स्टेट प्लेयर)
याशिता सिंह (सीनियर स्टेट प्लेयर, एनसीए कैंप)
तेजस्वी (सीनियर स्टेट प्लेयर, एनसीए कैंप)
पूजा कुमारी (सीनियर स्टेट प्लेयर)
पूजा (अंडर-23 प्लेयर)
स्वर्णिमा चक्रवर्ती (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
डॉली कुमारी (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
रिशिका किंजल (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
सुहानी कुमारी (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
अराध्या राज (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
शिखा भारती (सीनियर स्टेट प्लेयर)
सपना कुमारी (अंडर-19 स्टेट प्लेयर)
निवेदिता कुमारी (सीनियर स्टेट प्लेयर)
विशालाक्षी (सीनियर स्टेट प्लेयर)
कोमल कुमारी (सीनियर स्टेट प्लेयर)
श्रुति गुप्ता (सीनियर स्टेट प्लेयर)
सना अली (सीनियर स्टेट प्लेयर)
दिव्या भारती (सीनियर स्टेट प्लेयर)
महिला खिलाड़ी
पूनम पांडेय (स्टेट खो-खो प्लेयर)
प्रोमोसिंग प्लेयर
शैली रंजन
सौम्या अखरौरी
सोनी कुमारी
एंड्री रानी
गार्गी सिंह
नितिन कुमार
प्रियांशु आजाद
करण कुमार
विवेक कुमार
अंकित कुमार
तिलक रंजन
अंकित जी।
बीसीसीआई पिच क्यूरेटर
देवीशंकर तिवारी
राजीव नंदन
हिमांशु रिषु
मंटू कुमार
शुभम पांडेय
हिमांशु कुमार
वो जिसने ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर का नाम रौशन किया-
रिचा श्री (एथलेटिक्स)
कोमल कुमारी (एथलेटिक्स)
श्रेयांश शर्मा (एथलेटिक्स)
अंकुर टंडन (कबड्डी, एथलेटिक्स)
देव किसलय सिंह (कबड्डी, एथलेटिक्स)
देवेन आर्यंस सिंह (कबड्डी)
रोहित कुमार राय (बॉक्सिंग)
सुधांशु कुमार (एथलेटिक्स)
विपुल कुमार सिंह (फुटबॉल, एथलेटिक्स)
ब्रजेश कुमार (कबड्डी)
शालिनी कुमारी (एथलेटिक्स, थ्रोबॉल)
सिद्धांत (स्केटिंग)
अनुभव अवस्थी (एथलेटिक्स)
अस्मिता कुमारी (एथलेटिक्स)
प्रजवल गिरि (स्केटिंग)