पटना, 23 दिसंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित छठी भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वीमंस क्रिकेट चैंपियनशिप में मुकाबले दिन-ब-दिन रोमांचक होते जा रहे हैं। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए चौथे दिन के मैचों में महिला शक्ति सुपरकिंग्स ने अंतिम चार में जगह पक्की कर ली। इसके अलावा जनधन योद्धा, डिजिटल इंडिया, जल जीवन स्ट्राइकर ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। सेमीफाइनल में जनधन योद्धा का मुकाबला डिजिटल इंडिया और जल जीवन स्ट्राइकर का मुकाबला महिला शक्ति सुपर किंग्स से होगा। सेमीफाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जायेगा।
मैच के दौरान भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा, विकास कुमार गोल्डी, कंचन, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, डॉ. अभिराम शर्मा, डॉ. रवि, सुमीत शर्मा, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
अग्निपथ की राह में डॉली बनी बाधा
दिन के पहला मैच में खराब मौसम के चलते मुकाबला 15-15 ओवर का खेला गया। अग्निपथ राइजिंग स्टार की टीम सूर्याघर हीरोज के सामने टिक नहीं सकी और छह विकेट पर महज 39 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्याघर हीरोज ने सिर्फ 3.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। बेहतरीन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए डॉली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
अग्निपथ राइजिंग स्टार: 15 ओवर में 6 विकेट पर 39 रन, अराध्या यादव 6, मुस्कान 6, श्रेया नाबाद 6, अतिरिक्त 11, डॉली 2/3, पूजा 2/7, नूतन सिंह 1/5
सूर्या घर हीरोज: 3.3 ओवर में बिना नुकसान के 43 रन, के निस्था नाबाद 20, डॉली नाबाद 18, अतिरिक्त 5.
दूसरा मैच
दिन का दूसरा मुकाबला उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स और महिला शक्ति सुपरकिंग्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। उज्ज्वला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 85 रन बनाए। जवाब में महिला शक्ति सुपरकिंग्स भी निर्धारित ओवरों में 86 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। बेहतर रनरेट के आधार पर महिला शक्ति सुपरकिंग्स को विजेता घोषित किया गया, जिससे उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। मैच के बाद शानदार गेंदबाजी के लिए उज्ज्वला की अंशू सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
संक्षिप्त स्कोर
उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स: 17 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन, अर्चना ठाकुर नाबाद 55, साक्षी राय 15, अतिरिक्त 12, निर्जला राउत 2/18, आंचल कुमारी 2/15, अन्नू 1/16.
महिला शक्ति सुपर किंग्स: 17 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन, अन्नया 14, निर्जला राउत 15, अतिरिक्त 35, अंशू सूर्यवंशी 4/26, अमृता 2/2, प्रियंका चौधरी 1/15, सुमेश चौधरी 1/13.
सेमीफाइनल मुकाबला आज
1. जनधन योद्धा बनाम डिजिटल इंडिया, 8:00 बजे से
2. जल जीवन स्ट्राइकर बनाम महिला शक्ति सुपर किंग्स, 11:00 बजे से