पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार टीम के चयन को लेकर ऑफिसियल बेवसाइट पर डाली गई अतिआवश्यक सूचना के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का माहौल एकाएक गरम हो गया है। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा बीसीए के इंटरनल व्हाट्शग्रुप पर चल रहा है, जिस पर प्रदेश व जिला संघों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Also Read : बीसीए मुश्ताक अली टी-20 चयन ट्रायल में अपेक्षित सभी खिलाड़ियों को देगा बराबरी का मौका : संजीव
इसी बीच अभी-अभी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भी आधिकारिक बयान आ गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता सह बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि भूलवश कुछ स्थितियां पैदा हो गई थीं जो स्वत: दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह बिहार क्रिकेट जगत के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ हैं और उनका बिहार क्रिकेट के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है। बिहार क्रिकेट की भलाई के लिए उन्हें (संजय सिंह) अपने पद (बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन) पर बने रहना संघ और क्रिकेट के हित में पूरी तरह आवश्यक है। उनका (संजय सिंह) इस्तीफा स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता है।
Also Read :बीसीए के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने दिया इस्तीफा
संजय सिंह ने जो व्हाटशग्रुप में लिखा है वह इस प्रकार है-
श्रद्धेय अध्यक्ष जी
नमस्कार
आपकी असीम कृपा रही, मैं चार महीने से टूर्नामेंट कमेटी का चेयरमैन बना रहा। बढ़े कदम और सही कदम पर समझौता नहीं कर सकता। यह मेरी नियति है। अत: मैं टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन पद से अपना इस्तीफा बिना किसी के प्रतिन शिकवा शिकायत लिए दे रहा हूं। इसे अविलंब स्वीकार करेंगे, ऐसा आग्रह है। आपकी चुप्पी भी मेरे इस्तीफे की स्वीकार्यता ही होगी।
Also Read :बीसीए की अतिआवश्यक सूचना से गरमाया माहौल
संजय सिंह के इस्तीफे की खबर इंटरनल व्हाटशएप ग्रुप पर चलने के बाद उन्हें मनाने का दौर शुरू हो चुका है। जिला सचिवों से लेकर सीओएम के पदाधिकारी उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए कह रहे हैं।
संजय सिंह के इस्तीफे के बाद ग्रुप में चल रही प्रतिक्रियाएं
एक जिला सचिव ने लिखा है कि एक बार फिर क्रिकेट और क्रिकेटर दोनों साजिश का शिकार हो रहे हैं।
एक जिला सचिव ने लिखा है कि यह अच्छा कदम नहीं है। बिहार क्रिकेट के लिए संजय भैरा मेरा रिक्वेस्ट है कि आप अपना इस्तीफा वापस ले लें और बिहार क्रिकेट को आगे बढ़ाएं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने व्हाटशग्रुप में लिखा है कि आपसे प्रार्थना करता हूं कि एक बार अपने इस्तीफा को वापस लीजिए। उन्होंने कई बार प्लीज, प्लीज लिख कर आग्रह किया है। आपके इस्तीफे से साजिशकर्ताओं के मनोबल ऊंचे होंगे।
एक जिला के सचिव ने लिखा है कि भैया आपके इस्तीफा देने से नहीं कार्य पद्धति को सुधारने की जरुरत है।
सीओएम के एक पदाधिकारी ने लिखा है कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं होगा।
Also Read :बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की है अतिआवश्यक सूचना
इस्तीफे से पहले खेलढाबा.कॉम से क्या कहा था संजय सिंह ने
अभी कुछ देर पहले ही बेवसाइट पर डाली गई सूचना पर खेलढाबा.कॉम से बातचीत में चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा था कि मुझे भी इस बात की जानकारी मिली है। मैं इस मुद्दे पर क्या बोलूं। इस मुद्दे पर आपको बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पदाधिकारी, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष या जिसने इस अतिआवश्यक सूचना को जारी किया है वह ही बता सकते हैं। इस संबंध में मुझसे कोई राय नहीं ली गई है।
Also Read : BCA INTER ZONAL T20 CRICKET में मगध जोन पर सेंट्रल की रोमांचक जीत
इस अतिआवश्यक सूचना पर क्या कहना है जीएम ऑपरेशन का
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (ऑपरेशन) सुबीर मिश्रा ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया।
Also Read :BCA INTER ZONAL T20 CRICKET : सीमांचल जोन ने मिथिला को हराया
इस अतिआवश्यक सूचना के बारे में अध्यक्ष राकेश तिवारी ने क्या कहा
इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने इस मुद्दे पर कहा कि इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार की अबतक की सबसे बेहतरीन टीम हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के सभी उम्दा व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का पूरा-पूरा सम्मान करती है।
उन्होंने कहा कि टीम गठन से पूर्व सारे पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और चयनकर्ताओं के अनुभव का लाभ खिलाड़ियों को निश्चित रूप से मिलेगा और बीसीए उच्च कोटि की टीम चुनने में पूर्णत: सफल होगी। उन्होंने कहा कि यह अतिआवश्यक सूचना चयनकर्ताओं की अनुशंसा के बाद जारी किया गया है। बीसीए अध्यक्ष का बयान बीसीए के प्रवक्ता व अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Also Read :BCA INTER ZONAL T20 CRICKET : चंपारण जोन ने तिरहुत जोन को दी मात


Also Read :BCA INTER ZONAL T20 CRICKET में अंगिका जोन जीता, विकास का अर्धशतक


