बिहारशरीफ, 8 दिसंबर। राजू वाल्श मेमोरियल ट्रॉफी फॉर नालंदा जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (एनडीजेएल 2025) के अंतर्गत 8 दिसंबर यानी सोमवार को खेले गए मैचों में नालंदा जी और नालंदा एच की टीमों ने जीत हासिल की।
नालंदा जी ने नालंदा ई को 131 रन से हराया जबकि नालंदा एच ने नालंदा एफ को 4 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
स्थानीय नालंदा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में नालंदा जी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान ममता राय के 74 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाये।
जवाब में अनिकेत की शानदार गेंदबाजी के आगे नालंदा ई की टीम नहीं टिक पाई और 14.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के ममता राय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा जी : 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन, ममता राय 74, अखिलेश कुमार 34, सन्नी यादव 26, अतिरिक्त 45, सुमित कुमार 1/32, आदित्य 1/35
नालंदा ई : 14.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट, रजनीश कुमार 13, सुमित कुमार 20, अतिरिक्त 11, सन्नी यादव 1/6, मिथुन कुमार 2/1, अखिलेश 2/1, अनिकेत 4/12, आशुतोष राज 1/6
दूसरा मैच
नालंदा एफ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 102 रन बनाये। तन्मय ने 32 रन की पारी खेली। एच टीम की ओर से विद्यांत कुमार ने 15 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में सन्नी के 40 रन की मदद से नालंदा एच ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अर्णव ने 12 रन की पारी खेली। नालंदा एफ की ओर से आयुष्मा ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के विद्यांत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा एफ : 20 ओवर में नौ विकेट पर 102 रन, तन्मय 32, आर्यन राज 11, अतिरिक्त 33, विद्यांत 4/15, अभि मेहरा 1/12, सन्नी कुमार 2/24
नालंदा एच : 20 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन, सन्नी कुमार 40, अर्णव कुमार 12, अतिरिक्त 22, आयुष 1/11, आयुष्मान 2/12, तन्मय 1/15, लोकेश 1/13
मैच अंपायर व उपस्थिति
आज के मैच के अंपायर मनीष राज, मो सब्बीर, परवेज़ मुस्तफा उर्फ़ पप्पू और अंकित राज थे। इस मौके पर सचिव गोपाल सिंह, हैदर अली, सहज़ाद करीम, अमन आदित्य, पवन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।