शिवहर, 3 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग (सीनियर डिविजन) के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में द लॉयन वारियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द रॉक पैंथर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
रॉक पैंथर्स की कमजोर शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द रॉक पैंथर्स की टीम 20 ओवर में 81 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित कुमार ने 22 रन बनाए, जबकि कप्तान अरविंद कुमार 48 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके। अन्य बल्लेबाज लॉयन वारियर्स की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह नाकाम रहे।
द लॉयन वारियर्स की तरफ से आयुष कुमार ने 5 ओवर में केवल 20 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं सुमित सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
लॉयन वारियर्स ने आसानी से लक्ष्य पूरा किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी द लॉयन वारियर्स ने मात्र 7.3 ओवर में 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांशु भूषण कुमार ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। आयुष कुमार ने भी 14 रन बनाकर उनकी साझेदारी में योगदान दिया।
पुरस्कार और सम्मान
अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्रियांशु भूषण कुमार को शानदार अर्धशतक के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला।
इस जीत के साथ द लॉयन वारियर्स ने ग्रुप-ए में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, द रॉक पैंथर्स को अगले मुकाबलों में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और सत्यम कुमार द्वारा की गई।
कल ग्रुप-ए का तीसरा मैच पिपराही क्रिकेट क्लब और द रॉक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें अंक तालिका में पिछली स्थिति से वापसी की कोशिश करेंगी।