भभुआ (कैमूर), 20 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित नितिश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया। उद्घाटन मैच में विजन क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
मैच में कैमूर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। विजन क्रिकेट एकेडमी के तेज गेंदबाज प्रियांशु राज की घातक गेंदबाजी के सामने कैमूर सीए की पूरी टीम 23.1 ओवर में मात्र 95 रन पर सिमट गई। कैमूर की ओर से प्रदीप कुमार (25 रन), भव्या तिवारी (18 रन) और कप्तान सूरज कुमार (17 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके।
विजन सीए की ओर से प्रियांशु राज ने सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा अंकित चौबे और अनमोल कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
95 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने मात्र 10.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में सिद्धार्थ कुमार ने नाबाद 49 रन और अनमोल कुमार ने नाबाद 33 रन की बेहतरीन पारी खेली।
शानदार गेंदबाजी के लिए प्रियांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार संघ के संयुक्त सचिव मोहम्मद आजाद खान द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका अनुभव सिंह और अंशू कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग सौरव ने की।
उद्घाटन सत्र में संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जिले के होनहार क्रिकेटर नितिश पटेल के असामयिक निधन के कारण इस वर्ष लीग का आयोजन सादगी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरा टूर्नामेंट दिवंगत नितिश पटेल की स्मृति को समर्पित है।
आगामी मैच:
रविवार को महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियां के मैदान में विनर क्रिकेट क्लब और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।