मोतिहारी, 25 अप्रैल। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन (East Champaran District Cricket Association) के तत्वावधान में चल रही शशि राज उर्फ राजा स्मृति पूर्वी चंपारण जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में द ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 31 रन के अंतर से पराजित कर दिया।
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस हारकर पहले खेलते हुए द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज ने मैन ऑफ द मैच अमन के 62 रन व अभय के 49 रन के बदौलत 214/9(30) स्कोर खड़ा किया।
Also Read : khelo india youth games 2025 bihar : कौन खेल किन शहरों में किन तिथियों में किये जायेंगे आयोजित
स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम के गेंदबाज रवि ने 5 विकेट व कुणाल ने 2 विकेट लिया।जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की नीरज के 51 रन व विवेक के 24 रन की पारी के बावजुद 183/7(30)के स्कोर तक ही पहुँच पाई।
द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज के गेंदबाज शिवम ने 2 विकेट व अभय ने 1 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका में शत्रुधन कुमार व मो. तैयब रहे।वही स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः मंदीप कुमार व फैसल गनी रहे।
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में जमुई के आर्यन का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर ने औरंगाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पटना ने जहानाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में नवादा 3 विकेट से जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण की जीत में चमके विपिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा ने किशनगंज को हराया