हाजीपुर। सारण जिला के क्रिकेटरों ने सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा किये गए दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेलने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों ने कहा कि जिला संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज की है इसीलिए हम सारे खिलाड़ी एक जुट होकर इस मैच का विरोध कर रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि वे जिला टीम के चयन से लेकर हर चीज में मनमानी करते हैं जो अब नहीं चलने वाला है। गौरतलब है कि हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन के तहत सोमवार को हाजीपुर के रेलवे स्टेडियम में सारण और सीवान के बीच मुकाबला होना था। सारण की टीम मैदान पर पहुंची और खेलने से इंकार दिया। खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंच कर क्या कहा सुनिए इस वीडियो में
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।