Tuesday, January 13, 2026
Home बिहारक्रिकेट पूर्व BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के समर्थन में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा

पूर्व BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के समर्थन में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा

सचिव गोपाल सिंह ने क्रिकेट को राजनीति मंच मत बनायें

by Khel Dhaba
0 comment

बिहारशरीफ, 21 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के समर्थन में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा सामने आया है। संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कुछ लोग क्रिकेट को राजनीतिक मंच बनाकर अपनी पहचान चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे नालंदा समेत पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमी कभी सफल नहीं होने देंगे।

गोपाल सिंह ने अपने बयान में कहा कि कुमार आशुतोष द्वारा पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी पर लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेट जैसे खेल को राजनीतिक स्वार्थ के लिए “बैशाखी” बनाया जा रहा है, जो बिहार क्रिकेट के हित में नहीं है।

एक ही मामले में दो FIR पर उठाए सवाल

उन्होंने हाल ही में पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर दर्ज FIR के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ही घटना पर बार-बार FIR दर्ज कराना कानूनन संदेह के घेरे में आता है। उन्होंने बताया कि दिनांक 14 नवंबर 2024 को आदित्य वर्मा द्वारा श्रीकृष्णपुरी थाना में FIR संख्या 0337/24 दर्ज कराई जा चुकी है। इस FIR पर जांच समिति गठित हुई और जांच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट भी सौंपे जाने की बात कही गई है। इसके बावजूद उसी मामले को लेकर पाटलिपुत्र थाना में न्यायालय के आदेश पर FIR संख्या 0522/25 दर्ज कराई गई।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक ही मामले में पहले से FIR और जांच चल रही थी तो तथ्यों को छुपाते हुए न्यायालय को गुमराह कर परिवाद दायर करने की आवश्यकता क्यों पड़ी।

इसे भी पढ़ें : BCA के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर बैंक धोखाधड़ी का मामला, FIR दर्ज

लीगल एक्शन पर विचार

उन्होंने कहा कि तथ्यों को छुपाकर न्यायालय में परिवाद दायर करना स्वयं में गंभीर विषय है और इस पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा अपनी लीगल टीम से विचार कर आगे की कार्रवाई करेगा।

38 जिला संघ एकजुट

गोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि बिहार क्रिकेट संघ के सभी 38 मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट संघ एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे। उनका कहना है कि सभी संघ मिलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राकेश तिवारी के योगदान को बताया अहम

नालंदा क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा कि बिहार क्रिकेट के विकास में पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के खिलाड़ी IPL, अंडर-19 और जूनियर इंडिया टीम तक पहुंच रहे हैं यह पूर्व अध्यक्ष द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है।

गोपाल सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन उपलब्धियों को नजरअंदाज कर पूर्व अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका नालंदा क्रिकेट संघ कड़ा विरोध करता है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights