पटना, 11 फरवरी। बिहार के जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी हो जाएं तैयार क्योंकि बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के सत्र 2024-25 के घरेलू क्रिकेट का विगुल जल्द ही बजने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपना घरेलू क्रिकेट शुरू करने जा रहा है। खबर है कि सबसे पहले बीसीए अंडर-16 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके शुरुआत के एक-दो दिन बाद बीसीए अंडर-19 मेंस क्रिकेट की शुरुआत होगी। मार्च महीने में इन दोनों फॉरमेट के मुकाबले को खत्म करने लेने का टारगेट है। इस संबंध में जिला संघों को बीसीए द्वारा जानकारी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में अंडर-23 और सीनियर्स के मुकाबले शुरू होंगे और पूरे महीने में खत्म कर लिये जायेंगे।
नये सत्र में फॉरमेट में कुछ बदलाव होने की संभावना है। मुकाबले 8 जोन में पहले की तरह खेले जायेंगे लेकिन वनडे फॉरमेट पर होगा। पिछले साल की तरह लीग के बाद सुपर लीग का कॉन्सेप्ट शायद नहीं होगा। यानी पुराने फॉरमेट की तरह अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप होगा।
खबर है कि अंडर-16 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट व्हाइट ड्रेस में रेड बॉल से खेला जायेगा जबकि अंडर-19 मेंस से लेकर सीनियर तक मुकाबले कलर ड्रेस में व्हाइट बॉल से खेले जायेंगे। खबर है कि वनडे के अलावा टी20 फॉरमेट के मुकाबले खेले जायेंगे।
सुपर लीग का फॉरमेट का प्रयोग दूसरे रूप में किया जा सकता है। खबर है कि सुपर लीग का फॉरमेट सभी वर्ग के मुकाबले खत्म होने जाने के बाद उससे सेलेक्टेड प्लेयरों का टीम बना कर कराया जाए।
हालांकि सारी बातों से पर्दा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिसियल अनाउसमेंट के बाद ही उठेगा, लेकिन खबर है कि इस बार सारे एज ग्रुप के टूर्नामेंट को अंतिम मुकाम तक हर हाल में पहुंचाया जाए।