पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने दो खिलाड़ियों के उम्र संबंधी मामले को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (एसीयू) को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने संघ के सीईओ को मेल किया। इस मेल की प्रति क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा को भी गई है।
मामला यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 खेलने गई बिहार टीम के दो सदस्य सचिन कुमार सिंह और अमोद यादव के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बिहार क्रिकेट जगत में वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी के मद्देनजर सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को रविवार को ईमेल कर कार्रवाई करने की मांग की थी।
आदित्य वर्मा द्वारा बीसीए अध्यक्ष को लिखा गया पत्र
सेवा में
अध्यक्ष महोदय
बिहार क्रिकेट संघ
पटना
महाशय
मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिहार क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाला एक खिलाड़ी पिछले दो साल से अपने ऐज प्रमाण पत्र मे हेरा फेरी कर बिहार अंडर 23 टीम का नियमित सदस्य था । पिछले साल टीम का कप्तान भी था। वर्तमान मे वह बिहार क्रिकेट के मुश्ताक अली टी 20 टीम का सदस्य है।
अध्यक्ष जी एक क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते आपसे पुछना चाह रहा हूँ कि यह प्रकरण मीडिया मे आने के बाद बिहार की छवि धुमिल हो रही है। चुकि आप भी गोपालगंज जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार क्रिकेट संघ का अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए है, यह लड़का भी गोपालगंज जिला के फुलवरिया ग्राम से जाली ऐज प्रमाण पत्र बनाया है।
आप इस पर क्या निर्णय ले रहे है क्योंकि यह मामला बीसीसीआई के जानकारी में आ चुका है।
बिहार क्रिकेट के छवि के लिए आग्रह है कि तत्काल प्रभाव से पहले इस लड़के को मुश्ताक अली टीम से बाहर कर आगे की कारवाई सुनिश्चित करे।
आदित्य वर्मा


अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
Also Read : इस मामले पर सीएबी सचिव ने बीसीए अध्यक्ष को लिखा पत्र,जानें क्या
Also Read :सौरभ गांगुली स्वस्थ, सामान्य जीवन में लौटने में लगेंगे 3-4 सप्ताह