एक मैच में ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का। इसके बाद गेंदबाज ने जो उस छक्के का जो बदला लिया उसकी बात मत पूछिए। आखिरी तीन गेंद पर गेंदबाज ने तहलका मचाया और हैट्रिक विकेट चटका दिये। इंग्लैंड के लीग मुकाबले में क्रिस ग्रीन ने विटालिटी ब्लास्ट टी-20 ब्लास्ट में यह कमाल किया।
इस खिलाड़ी ने केंट के खिलाफ मैच में गजब करते हुए 32 रन पर 5 विकेट लिये। सबसे हैरानी की बात यह रही कि ग्रीन ने 5 में से 4 विकेट पारी का आखिरी ओवर में लिए और साथ ही आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया।
💥@chrisgreen_93
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) June 11, 2021
✔️ Last ball
✔️ 5 wickets
✔️ Hattrick
✔️ Maiden T20 five-fer
✔️ Career best bowling
Yes, Greeny 🙌 #OneMiddlesex pic.twitter.com/LncJ0wjAas
दरअसल इस मैच में केंट ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 178 रन बनाए। मिडलसेक्स की टीम यह मैच नहीं जीत पाई। ग्रीन के कमाल की गेंदबाजी के बाद भी मिडलसेक्स की टीम यह मैच 16 रन से हार गई और पूरी टीम 162 रन ही बना सकी।
एक समय लग रहा था केंट की टीम 200 से ज्यादा रन बना लेगा लेकिन आखिरी ओवर में ग्रीन के चार विकेट के बाद केंट 178 रन ही बना सकी। केंट की पारी के दौरान ग्रीन ने एलेक्स ब्लैक, जैक लेनिंग, जॉर्डन कॉक्स, डैरेन स्टीवन्स और मैट मिल्नेस को आउट किया। केंट की ओर से जैक और जॉर्डन ने 64-64 रन की पारी खेली।
ग्रीन का आखिरी ओवर
►पहली गेंद पर जॉर्डन को कैच आउट कराया
►दूसरी गेंद पर 2 रन बने
►तीसरी गेंद पर छक्का लगा
►चौथी गेंद पर लेनिंग की पारी का अंत
►पांचवीं गेंद पर डैरेन स्टीवन्स को किया आउट
►आखिरी गेंद पर मिल्नेस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी
आईपीएल भी खेल चुके हैं ग्रीन
पिछले आईपीएल सीजन में क्रिस ग्रीन केकेआर की टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।