रांची, 12 जनवरी। झारखंड सरकार और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में 13 से 17 जनवरी 2026 तक 69वीं राष्ट्रीय स्कूली शतरंज एवं साइक्लिंग (रोड एवं ट्रैक) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिताओं का विवरण:
शतरंज प्रतियोगिता:
अंडर–14 आयु वर्ग में बालक और बालिका वर्ग।
देशभर के 31 राज्यों और इकाइयों से कुल 301 खिलाड़ी और 121 कोच एवं मैनेजर हिस्सा ले रहे हैं।
स्थान: ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, झारखंड।
साइक्लिंग प्रतियोगिता (रोड):
अंडर–14, अंडर–17 और अंडर–19 आयु वर्ग।
20 राज्यों और इकाइयों से 399 खिलाड़ी और 230 कोच एवं मैनेजर भाग ले रहे हैं।
मार्ग: रिंग रोड स्थित विकास नेवरी से तुरूप प्लाजा लूप।
तारीखें: 13 और 14 जनवरी 2026।
साइक्लिंग प्रतियोगिता (ट्रैक):
16 राज्यों और इकाइयों से 319 खिलाड़ी और 176 कोच एवं मैनेजर।
स्थान: सिंधु कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम, खेलगांव।
तारीखें: 15 से 17 जनवरी 2026।
टीमों का आगमन
सभी टीमों का आगमन 11 जनवरी से शुरू हुआ।
खिलाड़ियों का स्वागत झारखंडी संस्कृति के अनुसार पढ़िया (गमछा) पहनाकर रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन और बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर किया गया।
सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण खेलगांव स्थित वीवीआईपी प्रवेश द्वार हॉल में किया जा रहा है।
साथ ही एसजीएफआई के फील्ड ऑफिसर की देखरेख में बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है।
प्रशिक्षण और तैयारी
रोड साइक्लिंग के खिलाड़ियों ने आज शाम रिंग रोड नेवरी क्षेत्र में अभ्यास किया, जिससे यह स्पष्ट है कि देशभर के युवा खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं। आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि सभी आवास, भोजन, चिकित्सा, परिवहन और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था की गई है।
देशभर के युवा खिलाड़ी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार हैं। यह प्रतियोगिता न केवल उनके कौशल और मेहनत को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह और समर्पण का भी प्रतीक है।