सहरसा, 21 अगस्त। बिहार राज्य कबड्डी संघ और सहरसा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नटखट खेल महोत्सव की मेजबानी में नगर पंचायत बनगांव (सहरसा) में बुधवार को 50वीं गोल्डेन जुबली बिहार स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, बनगांव के कुमोद चौधरी (उद्योगपति), सहरसा जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष राजन और जनता दल यू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामख्या प्रसाद सिंह ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


इस मौके पर टेक्निकल कमिटि के संयोजक व अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिह,प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक बिहार कबड्डी रेफ़री बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार, सहरसा कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार,जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष राजन,पंकज कुमार सिंह,जयशंकर चोधरी, राजेश कुमार मौजूद थे।
इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों खेल भावना से खेल कबड्डी बहुत जल्द ही ओलम्पिक देखने मिलेगा चूंकि विश्व का लोकप्रिय खेल बन चूका है।



पहले दिन खेले गए तीन मैचों में मेजबान सहरसा, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, कटिहार, सीतामढ़ी, पूर्णिया और दरभंगा ने जीत हासिल की। सहरसा ने औरंगाबाद को 28-20, भोजपुर ने नवादा को 28-7, पटना ने गया को 39-6 से हराया।बेगूसराय ने सारण को 39-6,कटिहार ने मधेपुरा को 39-12, सीतामढ़ी ने खगड़िया को 25-19, पूर्णिया ने पश्चिम चंपारण को 40-10, दरभंगा ने वैशाली को 17-14 से हराया।
मैच सम्पन्न कराने के 40 तकनीकी पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं।