मेलबर्न। नोवाक जोकोविच अदालत में निर्वासन के आदेश को चुनौती देने वाली अपील खारिज होने के बाद रविवार शाम को ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो गये।
फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने रविवार को सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी के वीजा को कोविड-19 के लिये टीकाकरण नहीं कराने के कारण जनहित के आधार पर रद्द करने के आव्रजन मंत्री अलेक्स हॉक के शुक्रवार को लिये गये फैसले को बरकरार रखा।
इसके तुरंत बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस फैसले से बहुत निराश हैं लेकिन इसका सम्मान करते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जोकोविच को मेलबर्न हवाईअड्डे पर पहुंचते हुए देखा गया। वह एएनएम एमिरेट्स फ्लाइट से दुबई के लिये रवाना हुए, जहां से वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।
जोकोविच ने कहा, मैं वीजा रद्द करने के मंत्री के फैसले की न्यायिक समीक्षा के लिये किये गये मेरे आवेदन को खारिज करने के अदालत के निर्णय से बेहद निराश हूं, जिसका अर्थ है कि मैं ऑस्ट्रेलिया में नहीं रह सकता और आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले सकता हूं।
उन्होंने कहा, मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं और देश से अपनी वापसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा।
जोकोविच ने कहा कि छह जनवरी को मेलबर्न पहुंचने पर पहली बार उनका वीजा रद्द किये जाने के बाद सभी का ध्यान उन पर था जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे।