पटना, 11 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीए अंडर-19 वीमेंस टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में गीतांजलि की कप्तानी वाली टीम एच का सफर जारी है। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है। बुधवार को खेले गए एक अन्य मैच में टीम एफ ने भी जीत हासिल की।
टीम एच के टीम ई को 3 रन जबकि टीम एफ ने टीम जी को 28 रन से पराजित किया। टीम जी का खाता खुलना बाकी है। गुरुवार को पूल बी का अंतिम लीग मुकाबले खेले जायेंगे जिसमें टीम ई का मुकाबला टीम जी जबकि टीम एफ का मुकाबला टीम एच से होगा।
अनन्या तिवारी बनी प्लेयर ऑफ द मैच
पहला मुकाबला टीम एफ बनाम टीम जी खेला गया। टीम जी ने टॉस और टीम एफ को बैटिंग का न्योता दिया। नंदनी पंडित के 44 रन के सहयोग से टीम एफ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाये। सुनीक्षा वाल्श ने 17 जबकि अनन्या तिवारी ने 13 रन की पारी खेली। टीम जी की ओर से साक्षी कुमारी ने 2 जबकि कुमारी तापसी, नंदनी कुमारी और लक्की कुमारी ने 1-1 विकेट चटकाये।
Also Read : विनिशियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने World cup 2026 के लिए किया क्वालीफाई
जवाब में टीम जी की टीम 16.2 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाली स्वर्णिमा चक्रवर्ती मात्र 10 रन बना कर आउट हुई। साक्षी कुमारी ने भी 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 22 रन बने। टीम एफ की ओर से अनन्या तिवारी ने 1 रन देकर 3, प्रिया व बबली ने 2-2 जबकि सोनल और नंदनी पंडित ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर टीम एफ : 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन, अनन्या तिवारी 13, सुनीक्षा वाल्श 17, नंदनी पंडित 44, अतिरिक्त 24, कुमारी तापसी 1/20, साक्षी कुमारी 2/30, नंदनी कुमारी 1/14, लक्की कुमारी 1/20
टीम जी : 16.2 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 10, साक्षी कुमारी 10, अतिरिक्त 22, सोनल 1/23, नंदनी पंडित 1/11, प्रिया 2/19, बब्ली 2/11, अनन्या तिवारी 3/1
गीतांजलि फिर चमकीं
दूसरे मैच में टीम एच ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला। निर्धारित 20 ओवर में 6 विकट पर 121 रन बनाये। कप्तान गीतांजलि ने 57 गेंद में 5 चौका की मदद से से 47 रन बनाये। जवाब में टीम ई की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 118 रन ही बना पाई। टीम ई की ओर से मुस्कान वर्मा ने 38, अर्चना ठाकुर ने 35 रन बनाये।
Also Read : बिहार : खेल सम्मान समारोह के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल चालू
विजेता टीम की गीतांजलि (47 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एच : 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन, गीतांजलि 47, संध्या भारती नाबाद 26, अतिरिक्त 28, अनुष्का सिंह 1/26, प्राची 1/25, रिया सिंह 1/10
Also Read : तो लीजिए बिहार में एक बार फिर खुलने को तैयार है Eklavya Centre
टीम ई : 20 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन, नेहा चौधरी 16, मुस्कान वर्मा नाबाद 38, अर्चना ठाकुर नाबाद 35, अतिरिक्त 17, सेजल 1/19, तान्या मिश्रा 1/7

