पटना, 13 जून। अक्षरा गुप्ता की नेतृत्व वाली टीम बी ने बीसीए अंडर-19 टी20 ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम बी ने प्राची सिंह की नेतृत्व वाली टीम ई को 43 रन से पराजित किया। टीम बी की जीत में स्वीटी कुमारी (50 रन) और नंदनी यादव (33 रन) की अच्छी बैटिंग और काजल (4 विकेट) की अहम भूमिका रही।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस टीम ई ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टीम बी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाये।
टीम बी की ओर से अक्षरा गुप्ता ने 11,शिखा यादव ने 12, नंदनी यादव ने 33, दीपा ने 15, स्वीटी कुमारी ने नाबाद 50, खुशबू ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने।
टीम ई की ओर से मुस्कान वर्मा, अर्चना साहनी और रौशनी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में टीम ई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज नेहा चौधरी ने शानदार बैटिंग करते हुए 33 गेंद में नौ चौका की मदद से 55 रन बनाये। अर्चना ठाकुर ने 13, रिया सिंह ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 13 रन बने।
टीम बी की ओर से काजल ने 4, सिद्धि कुमारी, अक्षरा गुप्ता और वैष्णवी ने 1-1 विकेट चटकाये।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी प्रतिनिधि महिला लवली राज, सीईओ मनीष राज, जीएम एडमिन नीरज सिंह, जीएम एंटी करप्शन अजीत कुमार पांडेय, बीसीए अध्यक्ष की निजी सचिव मधु शर्मा, ओएसडी मनोज कुमार, चयनकर्ता आनंद प्रताप, क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर एके चंदन ने पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन बीसीए के मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी ने किया। विजेता टीम के काजल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 20 ओवर में चार विकेट पर 168, अक्षरा गुप्ता 11, शिखा यादव 12, नंदनी यादव 33, दीपा 14, स्वीटी कुमारी नाबाद 50, खुशबू नाबाद 24, अतिरिक्त 23, मुस्कान वर्मा 1/15, रौशन 1/14, अर्चना साहनी 1/39
टीम ई : 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन, नेहा चौधरी 55, अर्चना ठाकुर 13, रिया सिंह नाबाद 30, अतिरिक्त 13, सिद्धि कुमारी 1/17, काजल 4/19, अक्षरा गुप्ता 1/27, वैष्णवी 1/19
टॉप बैटर
प्रतिभा साहनी 177 रन
सलोनी कुमारी 153 रन
स्वीटी कुमारी 139 रन
दीपा 129 रन
बॉबी कुमारी 122 रन
नंदनी पंडित 108 रन
स्वर्णिमा चक्रवर्ती 89 रन
अक्षरा गुप्ता 88 रन
नेहा कुमारी 86 रन
गीतांजलि 80 रन
टॉप बॉलर
अनन्या तिवारी 6 विकेट
प्रतिभा साहनी 5 विकेट
रिशु 5 विकेट
अर्चना साहनी 5 विकेट
साक्षी कुमारी 5 विकेट
काजल 5 विकेट
मुखरा 5 विकेट
वर्षा उपाध्याय 4 विकेट
अक्षरा गुप्ता 4 विकेट
प्राची कुमारी 4 विकेट

